पूसीरे का एमडीजेडटीआई, अलीपुरद्वार में 69वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

गुवाहाटी, 11 मार्च (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (एमडीजेडटीआई), अलीपुरद्वार में अलीपुरद्वार मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के लिए 69वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे पर्यवेक्षकों को परिचालन चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंधकीय और तकनीकी कौशल से लैस कर उनकी दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाना था।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एसडीजीएम) और मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) राजीव महाजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए और प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले सभी 50 पर्यवेक्षकों को भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया। उनमें से एक एशियाई स्वर्ण पदक विजेता और प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता स्वप्ना बर्मन थीं, जिन्हें एथलेटिक्स में उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। रेलवे की समर्पित शिक्षिका महुआ बिस्वास को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य नर्सिंग अधीक्षक संध्या रानी को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रतिभाशाली भरतनाट्यम नृत्यांगना त्रिशिता दास को भारतीय शास्त्रीय नृत्य और सांस्कृतिक समृद्धि के प्रति उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
पूसीरे अपने कर्मचारियों के बीच कौशल विकास और पेशेवर विकास को बढ़ावा देने, परिचालन दक्षता और सेवा उत्कृष्टता सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल पर्यवेक्षी क्षमताओं को बढ़ाते हैं, बल्कि रेलवे पारिस्थितिकी तंत्र में निरंतर सीखने और मान्यता की संस्कृति का सृजन भी करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश