ड्रग्स के साथ दंपति गिरफ्तार

ड्रग्स समेत पति-पत्नी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 13 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की गरचूक पुलिस ने महानगर की स्पेशल ऑपरेशन टीम की मदद से अभियान चालक कर ड्रग्स मामले में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स के साथ मोहम्मद शाहिद अली (41) और उसकी पत्नी जमीला बेगम (42) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों आरोपित हाजों के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों पास पुलिस 10.93 ग्राम हेरोइन जब्त की है। हेरोइन के अलावा ड्रग्स की तस्करी के लिए व्यवहार की जा रही एक स्कूटी (एए-01डीएफ-7742) को भी पुलिस ने जब्त किया है । पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर