बंग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में मानव श्रृंखला

भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरणमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर भागलपुर में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं आचार्य ने मानव श्रृंखला बनाया।

विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति अत्याचार के विरोध में तथा मानवाधिकार के हनन होने के कारण मानव श्रृंखला के माध्यम से विरोध प्रदर्शन हमारा नैतिक दायित्व है। बांग्लादेश हिंदुओं पर अत्याचार, माता- बहनों के अस्मिता लूटने के विरोध में विद्यालय के छोटे-छोटे भैया और बहनों में जो आक्रोश है वह विचारणीय है। मानवाधिकार आयोग से हम आग्रह करना चाहते हैं कि इस गंभीर विषय पर संज्ञान ली जाए, जिससे हिंदू भाई बहनों की रक्षा हो सके।

उन्हाेंने कहा कि पूरे प्रांत में चलने वाले सभी सरस्वती विद्या मंदिर एवं शिशु मंदिर के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूरे भागलपुर में संचालित शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के लगभग 6000 छात्रों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर बांग्लादेश के कुकृतियों का विरोध किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि आज के दौर में बांग्लादेश में मानवीय संवेदनाओं का अभाव हो गया है। मानवता, दया, क्षमा आदि सद्गुणों को त्याग कर अत्याचार कतई उचित नहीं है । इसका विरोध हम निरंतर करते रहेंगे। नरगा चौक से लेकर साहिबगंज तक मानव श्रृंखला छात्रों और आचार्य के द्वारा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शिशु मंदिर के प्रभारी ममता जायसवाल एवं विद्या मंदिर के प्रभारी अशोक कुमार मिश्र , सभी आचार्य बंधु भगिनी, पुष्कर झा एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर