भागलपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। 76 वें एनसीसी दिवस को लेकर रविवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर के महत्व को बताने और अटूट समर्पण के लिए प्रत्येक की सराहना करने के लिए डीजीएनसीसी की ओर से एनसीसी दिवस संदेश पढ़ा गया।
इसके बाद सभी कॉलेजों के कैडेट्स के बीच भाषण, ड्राइंग और नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एनसीसी कैडेटों ने नृत्य और संगीत प्रदर्शन के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया जो देशभक्ति और एनसीसी के मूल्यों पर जोर देता है। उल्लेखनीय हो कि ये गतिविधियाँ सामूहिक रूप से एनसीसी के लोकाचार को दर्शाती हैं और कैडेटों को समर्पण और गर्व के साथ देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल में स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर बटालियन के वरिष्ठ जेसीओ सूबेदार बाग़ल एसके एवम् सीनियर जीसीआई कुमारी सीमा के अलावा तमाम पी आई स्टाफ, सिविल स्टाफ, एनओ और केयर टेकर ने अपना अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर