![](/Content/PostImages/f7c3d86dd946de851c9abb63dcaa44ae_2008782554.jpg)
भागलपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत सुरक्षित शनिवार को लेकर जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर के छात्रों ने कुपोषण तथा उसे दुरुस्त करने के लिए परिचर्चा आयोजित कर अपनी समझ विकसित किया। इस तहत छात्रों ने पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना यानि मध्याह्न भोजन योजना के मीनू का जानकारी साझा करते हुए उनके मात्रा तथा इनमें पाने वाले पोषक तत्व के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, फोकल शिक्षक बिन्दु कुमारी, अंजुम रागीब अहसन, पुष्पलता कुमारी , बाल प्रेरक, बाल संसद के सदस्य तथा यूथ एवं ईको क्लब के सदस्य सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर