मंडी के कलाकार गगन प्रदीप की फिल्म द रेबिट हाउस की सफल लॉंचिंग

मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। मंडी से संबंध रखने वाले रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता गगन प्रदीप की फिल्म द रेबिट हाउस की लॉंचिंग बीते तीन जनवरी को देशभर के सिनेमा घरों में हुई। गगन प्रदीप ने फिल्म की सफल लॉंचिंग के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। गगन प्रदीप ने कहा कि द रेबिट हाउस हाल ही में तीन जनवरी को रिलीज़ हुई थी, मंडी और जहां भी फि़ल्म देखी गई वहां इसका अच्छा रिस्पॉंस मिला है।

उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों के इस प्यार और सराहना के लिए आभारी हूं और मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने फिल्म देखी और इसकी तारीफ की। गगन प्रदीप मंडी से एक रंगकर्मी हैं। जिसके पास लगभग 25 साल का अनुभव है। उन्होंने 2010 में मुंबई में अपना सफर शुरू किया और टीवी से शुरुआत की। जिसमें सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, कोड रेड, सीआईडी और विभिन्न डेली सोप्स जैसे सपने सुहाने लडक़पन, महादेव, विघ्नहर्ता गणेश, महाराणा प्रताप, तुम्हारी पाखी, कुंडली मिलन, भाग्य लक्ष्मी और अधिक शामिल हैं।

उन्होंने कई टीवीसीज़ पर भी काम किया है। जिनमें बिग बाजार, फेविकोल, यूएफओ फ्रेम्ज़ और अन्य शामिल हैं। वेब सीरीज़ में छत्रसाल, सीक्रेट गेम्स 2 टाइटल रोल में भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा अनदेखी सीजऩ 3, हॉटस्टार की आखिरी सच जैसी अन्य परियोजनाओं पर काम किया है। सोनीलिव पर आने वाली एक आगामी सीरीज़ भी है, जो अनुराग कश्यप, वरूण शर्मा के साथ काम करने का मौक़ा मिला है। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। जिनमें हाल ही में एक पुरस्कार विजेता फिल्म मासाब और द रेबिट हाउस शामिल हैं। जिसके लिए उन्हें हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एचआईएफएफ और चंबल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला।

गगन प्रदीप ने कहा कि मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं और वादा करता हूं कि मैं आपके लिए और अधिक गुणवत्तापूर्ण सामग्री लाने के लिए की कोशिश करता रहूंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर