जींद :विकास कार्यों को निश्चित समय में पूरा करें अधिकारी : कृष्ण मिड्ढा
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
जींद, 2 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा कि जींद विधानसभा में चल रहे सभी विकास कार्यो को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। सभी विभाग अभी तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट व जो कार्य चल रहे हैं तथा कितने समय में यह कार्य पूरे हो जाएंगे इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द भिजवाएं।
शहर के सेक्टरों व वार्डों में मुख्यमंत्री घोषणाओं के अनुसार सड़कों का निर्माण व रिपेयर, सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ.-सफाई, बिजली की तारों को बदलने की व्यवस्था आदि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अगर किसी स्तर पर कोई कोताही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्ढा गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जींद विधानसभा में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं या किए जाने हैं, उन विकास कार्यों को संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। अगर किसी विकास कार्य में किसी अन्य विभाग की तरफ से कोई पत्राचार किया जाना है या परमिशन ली जानी है तो संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को शीघ्रता से निपटाएं ताकि विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार जिले में बाईपास का निर्माण और शहर में सीसी टीवी लगाने का कार्य संबंधित विभाग के पास अभी तक लंबित पड़ा है। इस कार्य को संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी चौक, सड़कों, ग्रीन बेल्ट पर साफ.-सफाई व उनकी सुंदर बनाने का कार्य करवाया जाए। इसके लिए चौक से संबंधित संस्था का सहयोग भी लें ताकि शहर को सुंदर और विकसित बनाया जा सके। जगमग योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गांवों को कवर करने, रोड से ऊपर उठे सीवरेज मैनहोल को दुरुस्त करने, शहर में बंदरों को पकडऩे, पीएचसीए बस क्यू शैल्टर, बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था, मेन बाजार से बिजली, केबल व इंटरनेट से संबंधित तारों को व्यवस्थित करने, विभिन्न सेक्टरों के पार्कों में साफ.-सफाई आदि कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा