मंडुवाडीह पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, साथी फरार
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
—गिरफ्तार बदमाश के उपर 18 से अधिक मुकदमें दर्ज
वाराणसी, 04 फरवरी (हि.स.)। मंडुवाडीह पुलिस ने डीएलडब्ल्यू पहाड़ी गेट के समीप मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी लुटेरे को दबोच लिया। मंगलवार तड़के मुठभेड़ की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए।
अफसरों की मौजूदगी में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घायल बदमाश की पहचान सिकंदरपुर गाजीपुर निवासी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई। उसके उपर 18 से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मंडुवाडीह पुलिस पहाड़ी गेट के समीप संदिग्ध वाहनों की चेकिंग तड़के लगभग तीन बजे कर रही थी। इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आते दिखे। पुलिस टीम को देख बदमाश भागने लगे। यह देख पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर बाइक से गिर पड़ा। यह देख उसका साथी मौके से भाग निकला। घायल बदमाश ने पुलिस टीम को बताया कि भागने वाला साथी उसका चचेरा भाई अजीत सिंह उर्फ कउवा है। पुलिस टीम फरार बदमाश के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
बताते चलें कि, चार अप्रैल 2023 में हसनपुर मंडुवाहीह और लहरतारा के रेलवे कॉलोनी से दो महिलाओं से एक ही घंटे में चेन छिनैती हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वारदात में शामिल दो बदमाशों की पहचान होते ही एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरा आरोपी 25 हजार का इनामिया प्रेम नारायण सिंह फरार चल रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी