मध्य वर्गीय के साथ छलावा, बजट में जीएसटी और होम लोन में कोई राहत नहीं- आआपा

नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को जारी बजट को निराशाजनक बताया। पार्टी का कहना है कि खासकर मध्य वर्गीय के साथ छलावा किया गया है। बजट में जीएसटी और होम लोन में कोई राहत नहीं दी गई है। आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर कहा कि देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्जे माफ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में ये एलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्जे माफ नहीं किए जाएंगे। इससे बचने वाले पैसे से मध्य वर्गीय के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए, किसानों के कर्जे माफ किए जाएं। इनकम टैक्स और जीएसटी की टैक्स दरें आधी की जाएं। मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया।

वहीं आआपा के वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह ने एक्स पर लिखा कि बजट 2025 हर किसी के लिए, खासकर मध्य वर्गीय के लिए निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि भारत की लगभग 30 फीसद आबादी मध्य वर्गीय है। लेकिन सिर्फ 2 फीसदी यानि लगभग 3 करोड़ लोग ही इनकम टैक्स भरते हैं। बाकी लोग, जिनमें गरीब भी शामिल हैं, जीएसटी, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी जैसे अप्रत्यक्ष कर भरते हैं। इस बजट में 98 फीसदी भारतीयों के लिए कोई राहत नहीं दी गई है।

जस्मीन शाह ने कहा कि दो हफ्ते पहले अरविंद केजरीवाल ने मध्य वर्गीय के लिए सात बड़े सुझाव दिए थे। इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा खर्च, जरूरी सामानों पर जीएसटी खत्म करना, पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल टिकट में 50 फीसद की छूट जैसी मांगें शामिल थीं। लेकिन भाजपा सरकार ने इनमें से सिर्फ एक बात मानी- टैक्स छूट की सीमा बढ़ाना, जो सिर्फ 2 फीसद लोगों को फायदा पहुंचाता है। बाकी 98 फीसद जनता की परवाह नहीं की गई, बस मीडिया का ध्यान भटकाने की कोशिश हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर