मंगल पांडे स्वाध्याय मण्डल ने किया यूपीएससी सेमिनार का आयोजन
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

प्रयागराज, 05 मार्च (हि.स.)। यूपीएससी लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सही रणनीति, पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से मंगल पांडे स्वाध्याय मण्डल ने सेमिनार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कियाा।
बैंक रोड स्थित सागर अकादमी के सभागार में बुधवार को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मंगल पांडे स्वाध्याय मण्डल ने प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने यूपीएससी परीक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्हाेंने कहा कि यह परीक्षा न केवल प्रशासनिक सेवा में चयन का माध्यम है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने अभ्यर्थियों को अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि संस्था, समाज और संस्थान में एक सम्बंध होता है और जिस समाज में व्यक्ति लेने से अधिक समाज को देता है, वह समाज आगे बढ़ता है।
मुख्य वक्ता जुगल किशोर तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रारम्भिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षाओं के स्वरूपों पर जानकारी देते हुए एनसीईआरटी पुस्तकों की उपयोगिता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी के.पी. सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अभ्यर्थियों को उपयोगी सलाह दी।
मंगल पांडे स्टडी सर्कल के संस्थापक सदस्य कर्नल मिश्र ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य केवल यूपीएससी परीक्षा के लिए मार्गदर्शन देना ही नहीं है, बल्कि अभ्यर्थियों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना भी है। इस दौरान आज़ाद मिश्रा, अभिषेक पाठक, अनुराग, दिव्यांशी, ऋषभ आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र