-5 जनवरी को दैनिक बाजार और साप्ताहिक हाट रहेंगे बंद
कोकराझार (असम), 04 जनवरी (हि.स.)। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलबीआरबी) के तहत आयोजित कॉमन रिटेन टेस्ट (सीडब्ल्यूटी) 2025, जो 5 जनवरी को निर्धारित है, परीक्षा के दौरान यातायात की सुगम आवाजाही और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोकराझार की जिला मजिस्ट्रेट मसंडा पार्टिन ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।
परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के कोकराझार जिले में आने और यात्रा करने की उम्मीद है, जिससे भीड़भाड़ और संभावित व्यवधान हो सकते हैं। इस संदर्भ में, जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है कि कोकराझार शहर के सभी दैनिक बाजार और साप्ताहिक हाट 5 जनवरी को बंद रहेंगे।
यह निषेधाज्ञा आपात स्थिति को देखते हुए एकतरफा आधार पर जारी की गई है, ताकि इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखी जा सके और परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के व्यवधान या शांति भंग होने से बचा जा सके।
यदि कोई व्यक्ति या पक्ष इस आदेश से असंतुष्ट है, तो वह किसी भी समय जिला मजिस्ट्रेट से आदेश की समीक्षा, संशोधन, परिवर्तन या छूट के लिए आवेदन कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा