मणिपुर में चार प्रीपाक (प्रो) उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

मणिपुर में गिरफ्तार प्रीपाक (प्रो) उग्रवादी तथा हथियार बरामदगी की तस्वीर।

इंफाल, 22 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से प्रीपाक (प्रो) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इंफाल ईस्ट जिले के सागोलमांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगखापत एडवेंचर खारोक इलाके से प्रीपाक (प्रो) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान नोंगथोम्बम माइनगौ सिंह (33), नोंगथोम्बम मोहन सिंह (45) और केशम साना लैमा उर्फ तमफासना उर्फ लिंगजेल (40) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपित इंफाल ईस्ट जिले के खुंद्रकपम क्षेत्र स्थित नाओरेम बीराहारी कॉलेज के पास से दो व्यक्तियों के फिरौती के लिए अपहरण की घटना में शामिल थे। पुलिस टीम ने अपहृत दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित रिहा कराया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों के कब्जे से एक .32 बोर की पिस्तौल, एक मैगजीन के साथ जिसमें पांच राउंड गोलियां लोड थीं, छह मोबाइल हैंडसेट, एक काले रंग की कमर बेल्ट और दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए।

इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बलों ने एक अन्य अभियान में एक अन्य प्रीपाक (प्रो) उग्रवादी को सावोमबंग थोंगखोंग अवांग लेइकाई इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान खुँद्रकपम कथो सिंह (22) के रूप में हुई है, जिसे लमलै थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ा गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर