इम्फाल, 03 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने 2 जनवरी को काकचिंग जिले के पलल ममंग लीकाई (पलल-चंदेल रोड) से मोहम्मद अब्दुल मतालीप नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति मणिपुर का पुलिस कर्मी है, जिसके पास से लगभग 10.2 किलोग्राम संदिग्ध नशीला डब्ल्यूवाई टैबलेट बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश