जीतन राम मांझी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा देश में खादी एवं ग्रामोद्योग (केवीआई) क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा की।

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने केवीआईसी) के देश में खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा की है। इस मौके पर केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार, केवीआईसी के सदस्य, एमएसएमई सचिव, संयुक्त सचिव (एआरआई), एमएसएमई के आर्थिक सलाहकार, केवीआईसी के सीईओ और एमएसएमई मंत्रालय तथा केवीआईसी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने देश में केवीआई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन पर केंद्रित दृष्टिकोण के जरिए प्रयासों को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर