मनोज वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त, विनीत गोयल को मिली एसटीएफ की जिम्मेदारी

कोलकाता, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को विनीत गोयल की जगह मंगलवार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद से आलोचनाओं का सामना कर रहे गोयल को हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीती रात ही प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद की थी।

विनीत गोयल को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एडीजी और आईजीपी पद सौंपा गया है।

मनोज वर्मा, जो पहले एडीजी (कानून व्यवस्था) के पद पर थे, अब कोलकाता के पुलिस आयुक्त होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कहा था कि विनीत गोयल को उनकी पसंद के पद पर नियुक्त किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें एसटीएफ का जिम्मा सौंपा गया है। गोयल ने इस बदलाव से पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

इसके अलावा, कोलकाता पुलिस में कुछ और तबादले भी किए गए हैं। डीसी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता को उनके पद से हटाकर दीपक सरकार को नियुक्त किया गया है, जो पहले सिलीगुड़ी में डीसी (ईस्ट) थे। अभिषेक गुप्ता को अब ईएफआर सेकंड बटालियन के सीओ पद पर भेजा गया है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर