झज्जर, 2 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा जिले की बेटी ओलंपियन शूटर मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड देने की घोषणा से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे कुछ दिन पहले प्रशंसकों ने उस वक्त कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी जब केंद्र सरकार के खेल विभाग ने मनु का नाम इस सम्मान के लिए नामित नहीं किया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर मनु व अन्य खिलाड़ियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था।
वर्ष 2024 का खेल रत्न सम्मान निशानेबाजी की विश्व स्तरीय खिलाड़ी मनु भाकर को भी देने की घोषणा होने की जानकारी मिलने पर मनु के परिजन बेहद खुश हो गए। मनु के पिता रामकिशन ने गुरुवार को कहा कि उनकी बेटी को यह सम्मान देने के लिए नामित करके केंद्र सरकार ने न्याय किया है। इससे न केवल मनु का बल्कि देश के अन्य खिलाडियों का भी उत्साह बढ़ेगा।
खेल लेखक तेजपाल दलाल ने कहा कि शूटिंग खेल में भारत का नाम दुनियाभर में चमकाने वाली मनु को यह अवार्ड न मिलता तो देश के प्रतिभाशाली खिलाडी निश्चित रूप से हतोत्साहित होते। इसका सीधा असर मनु के खेल पर भी पड़ता। झज्जर जिले की बेटी मनु ही ऐसी खिलाडी है जिसने ओलंपिक खेलों के 106 साल के इतिहास में भारत को शूटिंग में एक नहीं दो पदक दिलवाए हैं।
लाला दीवानचंद कुश्ती एवं योग केंद्र के संचालक कुश्ती गुरु वीरेंद्र आर्य ने कहा कि मनु ने 2024 ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। ऐसे खिलाडियों को बढ़ावा देना शासन प्रशासन का फर्ज बनता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज