झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। जिला से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भिवानी-रोहतक-बहादुरगढ़ से प्रयागराज के लिए केवल एक सीधी ट्रेन है। वह भी इन दिनों पूरी तरह फुल चल रही है। कालिंदी एक्सप्रेस बहादुरगढ़ से सीधी प्रयागराज जाती है, लेकिन इसमें फिलहाल यात्रियों को कोई सीट नहीं मिल रही है। ऐसे में बहादुरगढ़ से प्रयागराज जाने वालों को या तो दूसरे इंतजाम करके प्रयागराज जाना पड़ रहा है या फिर दिल्ली से ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। शहरवासियों ने रेलवे विभाग से 26 फरवरी तक बहादुरगढ़ से सीधी प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। वहीं बहादुरगढ़ से विश्वहिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश ऐलावाधी अपने कई सदस्यों के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं और सेवा कर रहे हैं।
बहादुरगढ़ से प्रयागराज जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस में यात्रियों को कोई सीट नहीं मिल रही है। 26 फरवरी के बाद ही सीट मिलेगी। पहले दिन से ही लोग इस महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं। पहली शाही स्नान के दिन भी बहादुरगढ़ से काफी संख्या में लोग गए थे। हालांकि बीच में भी लोग स्नान करने जा रहे हैं। फिलहाल ट्रेनों में सीट नहीं हैं तो लोग अपने दूसरे इंतजाम भी कर रहे हैं। दिल्ली से ही श्रद्धालु ट्रेनों से महाकुंभ पहुंच रहे हैं।
उदासीन आश्रम सती भाई सांई दास सेवा दल कलानोर की तरफ से 50 दिनों के लिए (10 जनवरी से 1 मार्च ) तक प्रयागराज में लगे भंडारे में सेवा के लिए बहादुरगढ़ से विश्व हिंदू परिषद जिला झज्जर के अध्यक्ष जगदीश ऐलावाधी, सुरेंद्र वधवा, जगन्नाथ अरोड़ा, सुरेन्द्र मदान और मंगल कुमार भुटयानी दिनों से प्रयागराज पहुंचे हुए हैं। विहिप नेता जगदीश ने बताया कि 10 जनवरी को वे बहादुरगढ़ से प्रयागराज के लिए चले तो कालिंदी एक्सप्रेस में भारी भीड़ थी। रात्रि 11 बजे प्रयागराज पहुंचे। घाट पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। यहां से वे उदासीन आश्रम सती भाई साईं दास सेवा दल कलानोर हरियाणा के बने पंडाल में पहुंचे तो देखा कि रोहतक, पानीपत, नजफगढ़, कलानोर समेत अन्य स्थानों से सेवादार भी गुरु श्री 108 महंत भाई रामसुख दास महाराज, रघुनाथ महाराज, शिवराम दास महाराज, रघुनंदन महाराज व शिवांश महाराज के साथ सेवा में मौजूद हैं। भंडारे में प्रतिदिन रोटी पूरी के साथ आलू सब्जी, दाल, कढ़ी-चावल, खिचड़ी, छोले के साथ-साथ आचार आदि की भी व्यवस्था है। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेहतरीन व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह पुलिस तैनात है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज