रांची, 19 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में मुख्य रूप से आवासीय, जाति, आय और स्थानीय प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन, दाखिल-खारिज और भूमि विवाद निवारण, पंजी-2 में सुधार एवं भूमि अभिलेख संबंधी कार्य, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से जुड़ी शिकायतें, मनरेगा तथा कृषि ऋण माफी, केसीसी से संबंधित मामले, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान से संबंधित शिकायतें आयीं।
जनता दरबाार में कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया, जबकि जटिल मामलों को संबंधित विभाग और इससे संबंधित कार्यालय को भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में जनता दरबार का आयोजन जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए किया जा रहा है। इस मंच के माध्यम से नागरिक अपनी समस्याएं जिनमें भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ, प्रमाण पत्रों से संबंधित मुद्दे, सामाजिक सुरक्षा योजना और अन्य प्रशासनिक शिकायतें सीधे अधिकारियों के समक्ष रखी जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



