
लखनऊ, 10 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को लोक भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्ताव पास हुए हैं। इसके अलावा मंत्री परिषद की बैठक भी हुई। इस बैठक में सभी मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ इस बैठक में कुंभ के सफल आयोजन पर सभी बधाई दी एवं जनता के बीच जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में दौरा करने को कहा है। सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर कुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने और सफल आयोजन को लेकर चर्चा करेंगे। लोगों को धन्यवाद भी देंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकार वार्ता कर फैसलों के बारे में जानकारी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला