जलपाईगुड़ी, 30 नवंबर (हि. स)। चालसा के मटियाली ब्लॉक के बाताबाड़ी के योगेशपाड़ा इलाके में एक जंगली हाथी के उत्पात से दहशत फैल गया। भोजन की तलाश में आए हाथी ने देर रात आंगनबाड़ी केंद्र पर हमला कर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद वह पास के कई घरों में भी घुस गया। उस समय घरों में मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात करीब तीन बजे गोरुमारा जंगल से एक जंगली हाथी घनी आबादी वाले इलाके में घुस आया। सबसे पहले हाथी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर धावा बोल ध्वस्त कर दिया। इसके बाद एक घर में घुसकर वहां रखा धान खा गया। दो अन्य घरों की दीवारें भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दी। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर हाथी फिर जंगल की ओर लौट गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। निवासियों ने रात में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की है। वन विभाग ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



