दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिविजन में कई ट्रेन रद्द

आद्रा (पुरुलिया), 16 अक्टूबर (हि.स.)। मरम्मत कार्य े लिए अगले कुछ दिनों तक दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिविजन में कई ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं। इसके अलावा अन्य कई ट्रेनों की यात्रा को नियंत्रित किया जाएगा। ये घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से की गई है। बदले हुए ट्रेन एवं रद्द की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है :

08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू ट्रेन 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल 15, 17, 18 और 20 अक्टूबर को आद्रा में सीमित यात्रा पूरी करेगी। वहां से फिर संक्षिप्त यात्रा शुरू होगी।

18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 15, 17, 18 और 20 अक्टूबर को आद्रा तक जाएगी और आद्रा से छोटी यात्रा शुरू करेगी।

08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बीरभूम मेमू स्पेशल 14 और 19 अक्टूबर को आद्रा में अपनी छोटी यात्रा पूरी करेगी। आद्रा से फिर एक छोटी यात्रा शुरू होगी।

18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 14, 16 और 19 अक्टूबर को घूमकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

17 और 18 अक्टूबर को रद्द ट्रेनों की सूची इस प्रकार है :

08053 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल

08054 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल

08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल

08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल स्पेशल

08059/08060 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल

08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल

08151/08152 टाटानगर-बोरकाकाना-टाटानगर एक्सप्रेस

08121/08122 बिरमित्रपुर-बसुआ-बीरमित्रपुर स्पेशल

08129/08130 टाटानगर-बादाम पहाड़-टाटानगर स्पेशल

08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर स्पेशल

08145/08146 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर स्पेशल

08147/08148 टाटानगर-बादाम पहाड़-टाटानगर स्पेशल

08149/08150 हटिया-राउरकेला स्पेशल

08150 राउरकेला-हटिया स्पेशल

08163/08164 चंद्रधरपुर-राउरकेला-चंद्रधरपुर स्पेशल

08167/08168 राउरकेला-जसुगुड़ा-राउरकेला स्पेशल

08196 हटिया-टाटानगर स्पेशल

08195 टाटानगर-हटिया स्पेशल

08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर