मार्ग दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत पांच घायल

सिद्धार्थनगर, 03 फरवरी (हि. स)। जनपद के शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के निकट बांसी से बस्ती जाने वाले मार्ग पर कटबंध पेट्रोल पम्प के समीप एनएच-233 पर दिल्ली से जोगिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुसम्ही आ रही आयसर 407 के आगे जा रहे लोड डम्फर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से दोनों वाहनों में जोरदार भिड़न्त हो गई ।जिससे आयशर में सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक बच्ची सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

इस भीषण दुर्घटना में आयसर 407 के चालक पचीस वर्षीय राहुल पुत्र मेवालाल तथा तेईस वर्षीय खलासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि इसमें सवार

ग्राम कुसुम्ही निवासी सुशीला, रामनरेश, दिनेश, राम उजागिर तथा तीन वर्षीय बच्ची दीपा घायल हैं। थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शिवनगर पुलिस के अनुसार आयसर 407 आगे जा रहे डम्फर गाड़ी आर जे 52 जी ए 7502 में अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से टकरा गई। मृतक ड्राइवर राहुल पुत्र मेवालाल जनपद रायबरेली अंतर्गत थाना डीह के खतौधन गाँव का निवासी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि खलासी के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर यथोचित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया था, दोनों गाड़ियों को खिंचवाकर थाने लाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर