भारत-पाक संघर्षविराम के बाद पुंछ में बाज़ार खुले
- Admin Admin
- May 11, 2025

जम्मू, 11 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम समझौते के बाद पुंछ में बंद पड़े बाज़ार आज चौथे दिन फिर से खुल गए। चार दिनों की खामोशी और तनाव के बाद बाजार खुलने से स्थानीय लोगों में राहत और ख़ुशी की लहर है।
स्थानीय निवासियों ने संघर्षविराम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यह शांति की ओर एक स्थायी कदम साबित होगा और पुंछ जिले में हालात सामान्य बने रहेंगे। बाजार खुलने से न केवल आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी बल्कि आम जनजीवन में भी सामान्यता लौटने की उम्मीद है। दुकानदारों और ग्राहकों ने बताया कि लगातार तनाव और गोलाबारी से व्यापार ठप पड़ा था लेकिन अब माहौल में बदलाव से उम्मीदें जगी हैं। लोगों को विश्वास है कि यह संघर्षविराम लंबे समय तक कायम रहेगा और क्षेत्र में स्थायी शांति व स्थिरता लाने में मदद करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता