कानपुर में धनतेरस पर गुलजार हुए बाजार, खूब हुई खरीददारी

कानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली से पहले जिस धनतेरत को लोग महीनों से इंतजार कर रहे थे आखिर मंगलवार को वह दिन आ गया। सुबह से दुकानदार ग्राहकों की राह देखने लगे तो ग्राहक भी दुकानदारों को निराश नहीं किया। बाजार से लेकर सड़कों पर लोगों की ऐसी भीड़ रही कि प्रमुख चौराहों पर भीषण जाम लग गया। दिनभर से लेकर रात तक बाजारों में खरीदारी का क्रम चलता रहा और गुलजार हुए बाजारों में खूब धन बरसा।

कार्तिक माह की तेरस के दिन मंगलवार को हर तरह के बाजारों में खूब धन बरसा। महंगाई होने के बाद भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर के ज्वैलरी शॉप पर पूरे दिन भारी भीड़ उमड़ी रही। नगर के मॉल्स में भी कमोवेश यही स्थिति रही और बाजारों में खूब रौनक दिखायी दी। सोने चांदी, खील बताशे, बर्तन और मिठाई की दुकानों पर भीड़ आम दिनों की अपेक्षा तो बहुत ही अधिक दिखायी दी। ग्राहकों का आवागमन शुरु होने से व्यापारियों में खुशी का माहौल बना रहा और बाजारों में खूब धन बरसता रहा। धनतेरस में सुबह सबसे ज्यादा ग्राहक कार और बाइक के शोरुम में पहुंचे। दोनों ही जगह ग्राहकों ने पहले से कारों की बुकिंग कराई हुई थी और धनतेरस के दिन गाड़ियों को लेने पहुंचे। इस बार धनतेरस से लेकर दीपावली के बीच बिक्री को लेकर पिछले वर्ष के रिकार्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है। कैलाश मोटर्स के विनीत चन्द्रा ने बताया कि वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों ने एडवांस जमा किया था। कुछ आज धनतेरस को वाहन लेना शुभ मान रहे है कुछ दीपावली को वाहन ले जाएंगे। अबकी बार बिक्री उम्मीद से कम नहीं होगी।

अन्य बाजार भी रहे गुलजार

धनतेरस पर लइया, खील गट्टा आदि की दुकानें सुबह से ही खुल गई थी। वहीं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां लगाए दुकानदार भी सुबह से ही बैठ गए थे। ग्राहकों की आवक के साथ ही खरीदारी भी शुरु हो चुकी थी। धनतेरस पर बर्तनों की खरीदारों को देखते हुए कारोबारी और उनके परिवारी सुबह से ही जुट गए। सराफा बाजार में भी सोने और चांदी के सिक्के खूब खरीदे जा रहे हैं। दीपावली पर चांदी के सिक्के का पूजन शुभ माना जाता है। इलेक्ट्रानिक शोरुम में भी ग्राहक वाशिंग मशीन, एलईडी, फ्रिज आदि खरीदने पहुंचे। कानपुर सराफा एसोसिएशन के महामंत्री अशोक बाजपेयी ने बताया कि अबकी बार सराफा कारोबार बेहतर रहेगा। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कितने करोड़ का बाजार होगा, क्योंकि खरीददारी सुबह चार बजे तक चलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर