
फिरोजाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। रसूलपुर थाना क्षेत्र रविवार को एक महिला ने अपने मायके में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
शांति नगर निवासी नीलम (21) की शादी थाना अराव क्षेत्र के नगला मान्धाता निवासी कमलेश के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालियों की प्रताड़ना से बेटी नीलम पिछले एक वर्ष से मायके में रह रही थी। नीलम ने ससुरालियों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई थी। रविवार को नीलम ने उस वक्त फांसी लगाकर जान दे दी, जब घर पर कोई भी व्यक्ति नहीं था। घर वाले वापस लौटे तो बेटी की लाश फंदे से झूलता देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।
थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। परिजनों की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़