चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण की तैयारी, हाे रही मिट्टी की गुणवत्ता की जांच

बाराबंकी, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर के चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। गुरुवार को चौकाघाट चेक पोस्ट के पास निर्माण से जुड़ी मशीनें और प्लांट स्थापित कर मिट्टी की गुणवत्ता की जांच का काम शुरू कर दिया गया। मशीनों द्वारा पाइलिंग कार्य के लिए आवश्यक मिट्टी परीक्षण किया जा रहा है, ताकि आगामी निर्माण की नींव मजबूत और सुरक्षित रहे।

इस ओवरब्रिज का निर्माण लगभग 76 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। प्रस्ताव को शासन द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है और परियोजना के लिए राशि भी आवंटित कर दी गई है। ओवरब्रिज की कुल लंबाई लगभग 900 मीटर होगी, जो चौकाघाट रेलवे स्टेशन के दोनों ओर के क्षेत्रों को सीधे जोड़ेगी। पुल बन जाने के बाद क्षेत्र के सैकड़ों ग्राम पंचायतों के लाेगाें को रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाले घंटों के इंतजार से छुटकारा मिल जाएगा। वे सीधे ओवरब्रिज के माध्यम से आसानी से आवागमन कर सकेंगे।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों की यह मांग कई वर्षों से उठाई जा रही थी। शासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने के बाद लोगों में निर्माण को लेकर उत्साह है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मिट्टी परीक्षण और पाइलिंग की प्रक्रिया जारी है।

डीपीएम अधिकारी अरुणेश ने जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआती जांच और तकनीकी तैयारी पूरी होने के बाद लगभग एक महीने के भीतर ओवरब्रिज का मुख्य निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर