मारवाड़ी ब्राह्मण महासभा की बैठक में 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती मनाने का निर्णय
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

अररिया,21 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज मारवाड़ी ब्राह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक सोमवार को छुआपट्टी स्थित जीडी पैलेस में हुई। जिसमें उपस्थित स्वजातीय बधुओं ने आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किया गया।बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा एवं संचालन संस्था के सचिव पूनम पांडिया ने किया।बैठक में भगवान परशुराम जी जयंती आगामी 29 अप्रैल, मंगलवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
सचिव पूनम पांडिया ने बताया कि 29 अप्रैल, मंगलवार को सुबह 7 बजे भव्य शोभायात्रा भगवान परशुराम की निकाली जाएगी। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी की जयंती पर सुल्तान पोखर स्थित श्रीहनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में आकर समाप्त होगी, शोभायात्रा के उपरांत उसी दिन सायं 6 बजे से भजन-कीर्तन का भी आयोजन संस्था के वरीय सदस्य मदन लाल राजेश पांडिया के आवास पर आयोजित किया जायेगा। परशुराम जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में समाज के अग्रवाल समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज सहित सभी सदन के अध्यक्ष और मंत्री को मुख्य रूप से आमंत्रण किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा,सचिव पूनम पांडिया के अलावे अंजनी गौतम, सुरेश सिखवाल,प्रेम पांडिया,पवन गौतम,मनोहर शर्मा,हरि शर्मा,बिमल पांडिया, बंटी शर्मा,सचिन शर्मा,अमित गौतम,प्रकाश पांडिया,अमिताभ शर्मा,जयंत पांडिया,अभिषेक गौतम, विनीत गौतम,राजेश पांडिया,प्रमोद सिखवाल,कालू सिखवाल,दिलीप गौतम आदि सदस्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर