सिरसा: फर्जी सिम कार्ड गिरोह का फर्दाफाश, 494 सिम बरामद, एक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

सिरसा, 3 जून (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने बिना आईडी प्रूफ के मोबाइल सिम की खरीद-बेच गैंग के एक सदस्य को 494 चालू सिमों के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई मोबाइल सिम में जियो कंपनी की 219 और बीएसएनएल कंपनी की 275 सिम शामिल हंै। पुलिस ने मामले में सिरसा व दिल्ली निवासी दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
सीआईए डबवाली प्रभारी ने मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शुभम निवासी डबवाली जाली दस्तावेजों के आधार पर जारी मोबाइल सिम का धंधा करता है। उसके तार दिल्ली तक जुड़े हुए है। बिना आईडी प्रूफ के चालू सिम को बेचकर वह मोटी कमाई करता है। आरोपी शुभम अलीकां रोड स्थित एक बंद पड़े स्टेडियम के पास सिम बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पाकर सीआईए डबवाली की टीम ने मौके पर दबिश दी और शुभम को धर दबोचा। जांच करने पर उसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए, जबकि जियो और बीएसएनल कंपनी के 494 सिम बरामद हुए।
पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि जिओ कंपनी की सिम वह सिरसा निवासी अंकुश से और बीएसएनएल की सिम दिल्ली निवासी सोनू से खरीदता है। बिना आईडी प्रूफ के चालू सिमों को वह ब्लैक में बेचता है। दूसरे की आईडी पर जारी इन मोबाइल सिमों का असामाजिक तत्वों द्वारा धोखाधड़ी अथवा अन्य आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल की आशंका रहती है। आजकल डिजिटल अरेस्ट में भी दूसरे के नाम से जारी सिमों के इस्तेमाल की आशंका रहती है। सीआईए डबवाली द्वारा गिरोह के सदस्य को दबोचकर बड़े खुलासे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस पड़ताल में इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के चेहरे भी बेनकाब होने की संभावना जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma