कछार (असम), 03 फरवरी (हि.स.)। कछार पुलिस ने लखीपुर थाना क्षेत्र में एक वाहन को रोककर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने शोसल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि पुलिस ने 14 हजार संदिग्ध याबा टैबलेट जब्त किए हैं।
उन्होंने कहा कि जब्त की गई नशीली दवाओं का बाजार मूल्य 4.2 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने असम पुलिस की इस सफलता के लिए सराहना की।
यह कार्रवाई 'असम अगेंस्ट ड्रग्स' अभियान के तहत की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश