मुंबई, 19 नवंबर (हि.स.)।
पालघर के वाडा एमआईडीसी स्थित कोने गांव में बुधवार को भगवान इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड फोम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। घटना के समय फैक्ट्री में करीब 40 मजदूर मौजूद थे। आग में एक महिला कर्मचारी और एक पुरुष मजदूर झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धुआं और लपटें दूर तक दिखाई देने से परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वाडा अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस और औद्योगिक सुरक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह



