फाजिल्का में 100 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए:65 जिला परिषद, 416 पंचायत समिति प्रत्याशियों में मुकाबला; 14 दिसंबर​​​​​​​ को होगी वोटिंग

फाजिल्का में पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए होने वाले चुनावों को लेकर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से काफी नामांकन पत्र वापस ले लिए गए हैं। करीब 100 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए है। जिला परिषद के 23 और पंचायत समिति के 77 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। वहीं अब 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। एडीसी मनदीप कौर ने बताया कि जिला परिषद के लिए 23 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद अब 65 उम्मीदवार मुकाबले में रह गए हैं। इसी तरह जिले के अंदर पड़ने वाली पांच पंचायत समितियां के लिए 77 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने पर 416 उम्मीदवार मुकाबले में है। किस पंचायत में कितने उम्मीदवारों में मुकाबला नामांकन पत्रों की वापसी के बाद पंचायत समिति अरनीवाला से 62, पंचायत समिति फाजिल्का से 95, पंचायत समिति जलालाबाद से 106, पंचायत समिति बल्लूआना से 93 और पंचायत समिति खुइयां सरवर से 60 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के और पंचायत समिति के लिए पोलिंग 14 दिसंबर 2025 को सुबह 8 से शाम 4 तक होगी और वोटों की गिनती 17 दिसंबर 2025 बुधवार को होगी ।

   

सम्बंधित खबर