कोरबा: पिकअप-ट्रेलर में भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद, चालक-हेल्पर फरार
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
कोरबा, 27 नवंबर (हि. स.)। नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद पिकअप में रखे लगभग 80 बोरी चावल बरामद हुई, जबकि चालक और हेल्पर घटना स्थल से फरार हो गए। दोनों के भागने से संदेह गहरा गया है कि वाहन में रखा चावल चोरी का हो सकता है। सूचना मिलते ही बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरसिया के पास तान नदी पर बने पुल के ऊपर कई दिनों से एक ट्रेलर खराब हालत में खड़ा था। आज गुरुवार की सुबह करीब 9 बओ उसी मार्ग से तेज रफ्तार चावल सेलदी पिकअप (सीजी 12 बीएच 9569) अचानक ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय पुल पर आवाजाही कम थी, इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना के बाद पुल पर लगभग दो घंटे जाम लगा रहा और नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया। वहीं पिकअप में लोड चावल के चोरी होने की आशंका बढऩे पर पुलिस ने वाहन, बोरे और घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



