बंगाईगांव में आग में जले कई घर 

बंगाईगांव, 26 दिसंबर (हि.स.)। बंगाईगांव जिले के बालारपेट में भीषण आग लग गई। इस आग में सोनमान अली, रफीकुल इस्लाम और समद अली के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

आशंका जताई जा रही है कि आग विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस घटना में लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति के जलकर नष्ट होने का अनुमान है। स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, आग के कारण सभी जरूरी दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर