बांदीपुरा के हाजिन में भीषण आग से घर और आठ दुकानें जलकर खाक

बांदीपोरा 28 फ़रवरी (हि.स.)। कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को लगी भीषण आग में एक रिहायशी घर और आठ दुकानें जलकर खाक हो गईं।

एक अधिकारी ने बताया कि आग एक रिहायशी इमारत में लगी और बाद में पास की एक दुकान तक फैल गई जिससे एक रिहायशी घर और आठ दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

स्थानीय लोगों, अग्निशमन और आपातकालीन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के प्रयासों से आग को और फैलने से रोका जा सका।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ है हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर