डुग्गर रत्न पंडित प्रेमनाथ डोगरा की पुण्यतिथि पर भारत रत्न देने की मांग
- Neha Gupta
- Mar 22, 2025


जम्मू, 22 मार्च । मार्च डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा जम्मू ने डुग्गर रत्न स्वर्गीय पंडित प्रेमनाथ डोगरा की पुण्यतिथि धार्मिक और वैदिक अनुष्ठानों के साथ सभा भवन में डीबीपीएस के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में मनाई। समारोह में जम्मू प्रांत के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, पूर्व डीसी बीएस जम्वाल द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया गया और सभा के चेयरमेन एडवोकेट पीसी शर्मा ने स्वर्गीय पंडित प्रेमनाथ डोगरा को देश के विभाजन के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य को एकजुट रखने में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय पंडित प्रेमनाथ डोगरा ने जम्मू के लोगों को एकजुट किया और 'एक विधान, एक प्रधान, एक निशान' का नारा देकर एक मजबूत आंदोलन शुरू किया और प्रजा परिषद के बैनर तले आंदोलन का नेतृत्व किया और राज्य में भारत के संविधान के सभी प्रावधानों के विस्तार का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पंडित प्रेमनाथ डोगरा को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न प्रदान करना एक उचित कदम होगा।
वक्ताओं द्वारा हाथ उठाकर प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। समारोह में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार, डॉक्टर, कवि, लेखक और जेएमसी के पूर्व पार्षद भी उपस्थित थे। मंच का संचालन डीबीपीएस के प्रवक्ता सुभाष शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम में पंडित वीएम मगोत्रा, एनसी शर्मा, एमएल शर्मा, सत्यानंद शर्मा, सौजन्य शर्मा, पूर्व जेएमसी आयुक्त जगन्नाथ शर्मा, एमएल पाधा, गुरदास शर्मा, शिवराम शर्मा, राजेश शर्मा, रितिज खजूरिया, दविंदर शर्मा (बाबू), राजेश बड़गोत्रा, केएल शर्मा, सतपाल शर्मा, सुनील शर्मा, रमेश शर्मा, प्रेम बलोत्रा, बरिता राम, रमन शर्मा आदि उपस्थित थे।