अपडेट-सोनीपत: कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, तीन फैक्ट्रियां चपेट में, लाखों का नुकसान
- Admin Admin
- May 11, 2025

सोनीपत, 11 मई (हि.स.)। सोनीपत
के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह भीषण आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।
आग नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में लगी, जहां चप्पल और रबड़ उत्पादों
का निर्माण किया जाता था। सुबह करीब नौ बजे अचानक फैक्ट्री में आग भड़क उठी, जिसने
कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी
चपेट में ले लिया।
फैक्ट्री
में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही कुंडली, सोनीपत
और राई से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग की गंभीरता को देखते हुए नरेला, पानीपत, रोहतक
और झज्जर से भी फायर ब्रिगेड की अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं। दमकल कर्मी ऑक्सीजन मास्क
लगाकर बेसमेंट और ऊपरी मंजिलों में घुसे और आग बुझाने का प्रयास किया। फैक्ट्री में
काम कर रहे मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। किसी मजदूर के भीतर
फंसे होने की आशंका के चलते राहत व बचाव कार्य चलाए गए। किसी के हताहत होने
की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग की
चपेट में मोहित ओवरसीज और विजीन केबल एलएलपी नामक फैक्ट्रियां भी आ गईं। वहीं, पीएनबी
किचन मेट कंपनी के गोदाम का सामान भी खतरे में आ गया, जिसे दमकलकर्मियों ने तेजी से बाहर
निकाला। फैक्ट्री
नंबर 105 के मालिक बलराज सिंह के अनुसार, नयरा फैक्ट्री में मशीनों के चलते कंपन और
प्रदूषण की समस्या थी, जिसकी शिकायत करने पर विवाद की स्थिति बनती थी। उन्होंने बताया
कि कई अन्य फैक्ट्रियों को भी आग से खतरा बना हुआ है।
मौके
पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
की है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही
स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना