शिवसागर (असम), 25 जनवरी (हि.स.)। शिवसागर जिले के आमगुरी घाट पर ओएनजीसी के खिलाफ आज सुबह से स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने ओएनजीसी के तेल क्षेत्र से जुड़ी सड़क को अवरुद्ध कर विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ओएनजीसी के भारी वाहनों के कारण दिखौ नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ओएनजीसी ने पुल की मरम्मत का वादा किया था, लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं हुआ है।
गुस्साए लोगों ने ओएनजीसी हाय हाय और दिखौ पुल की मरम्मत करो जैसे नारों के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश