हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आई मादा गुलदार, मौत
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
देहरादून, 9 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर एक मादा गुलदार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजाजी टाइगर पार्क की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का पोस्टमार्टम करने के बाद शव का निस्तारण कर दिया।
रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि इस मामले में रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। वन विभाग के अनुसार मृत गुलदार की उम्र करीब सात वर्ष थी। उत्तराखंड में इससे पहले भी ट्रेन दुर्घटनाओं में वन्यजीवों की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal