नवादा,28 जून (हि.स.)।विधान पार्षद अशोक यादव ने कहा है कि जगतनवादा में अवस्थित जननी मां सीता की वनवास स्थल सीतामढ़ी महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा राज्य सरकार ने दिया है। जिसके लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे।
अशोक कुमार ने कहा है कि नवादा वासियों को बहुत बड़ा सौगात देने का काम अपने अथक प्रयास से किये। मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी मेला को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए सदन के 209 वाॅ सत्र में सदन मे मंत्री पर्यटन विभाग से सीतामढ़ी मेला मेसकौर को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग किये थे।जिसकी कला एवं संस्कृति विभाग से सीतामढ़ी मेला को राज्य सांस्कृतिक महोत्सव की सूची में शामिल करने की स्वीकृति मिल गई है ।
क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने इस कार्य के लिए एम.एल.सी. अशोक को बधाई दी है ।बधाई देने की सिलसिला अभी भी जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



