मथुरा : कैंटिनों का कैश बैंक में जमा कराने जा रहे कर्मचारी से दिन दहाडे 12 लाख की लूट
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
मथुरा, 11 नवम्बर(हि.स.)। जमुनापार थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार दोपहर दिनदहाड़े कैंटीन के कैश कलेक्शन कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर 12 लाख रुपये लूट ले गए। जनपद में काफी समय बाद इतनी बड़ी रकम की लूट की घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मचा हुआ है। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ महावन और मांट के अलावा मांट और जमुनापार के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से जानकारी जुटायी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
गौरतलब हो कि सोमवार दोपहर राया थाना क्षेत्र के गोंगा निवासी गोपाल पुत्र वीरेंद्र यमुना एक्सप्रेस वे संचालित कैंटीन मैजिक फूड और स्पिनगो रेस्टोरेंट से कैश लेकर एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे के माइल्ड स्टोन 105 के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर गोपाल को हाथ में डंडा मार कर रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाश उससे नोटों से भरा बैग छीन ले गये। बैग में 12 लाख 15 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन छीनकर वृंदावन की ओर भाग गए। लूट की सूचना पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक थाना सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
सोमवार शाम एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि मांट और जमुनापार थाना क्षेत्र के बॉडर स्थित लिंक रोड पर थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे अंतर्गत माइल स्टोन 104 पर रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी गोपाल सिंह से बाइक सवारों ने 12 लाख लूट लिए। एक्सप्रेस वे पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी है। मांट टोल पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है। पीड़ित कर्मचारी कैश को मथुरा बैंक में जमा करने जा रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार