जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना 

श्रीनगर, 15 नवंबर (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कश्मीर संभाग के कई स्थानों और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 16 नवंबर से मौसम की स्थिति में सुधार की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 15 से 16 नवंबर तक कश्मीर के कई स्थानों और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व हल्की बर्फबारी (ऊंचे इलाकों) के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और 16 नवंबर से मौसम में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि 17 से 23 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।

उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व हल्की बर्फबारी होगी। अधिकारी ने बताया कि 25 से 30 नवंबर के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 15 नवंबर (आज) के दौरान जोजिला, राजदान दर्रा, साधना दर्रा, सिंथन टॉप और मुगल रोड पर हल्की बर्फबारी के कारण सतही परिवहन में अस्थायी व्यवधान हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर