पूर्वी चंपारण जिले में 69 परीक्षा केन्द्रो पर स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त होगी परीक्षा:डीएम 

मैट्रिक परीक्षा को लेकर पदाधिकारियो को संबोधित करते डीएम

पूर्वी चंपारण,15 फ़रवरी (हि.स.)।आगामी 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही बिहार मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

परीक्षा को शांति पूर्ण वातावरण में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित केंद्राधीक्षक एवं पदाधिकारियो को संयुक्त रूप ब्रीफिंग करते बताया कि जिला में मैट्रिक परीक्षा कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी जिसमें 73313 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

परीक्षा संचालन को लेकर मोतिहारी सदर अनुमंडल में कुल 30 परीक्षा केंद्र,अरेराज अनुमंडल में 08, सिकरहना अनुमंडल में 08, पकड़ीदयाल अनुमंडल में 05, रक्सौल अनुमंडल में 05 एवं चकिया अनुमंडल में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो सीटिंग में होगी। पहली सीटिंग 9:30 पूर्वाह्न बजे से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी सीटिंग 2:00 अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक चलेगी।डीएम श्री जोरवाल ने इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रथम सीटिंग के लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश 9:00 बजे तक ही निर्धारित किया गया है जबकि द्वितीय सीटिंग के लिए परीक्षार्थी 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।इसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश वर्जित है।परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार-चार स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायेंगे तथा परीक्षा केन्द्रों के आसपास भीड़ न लगे इसे सुनिश्चित करायेगें।

सभी केन्द्राधिक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा कक्ष में बैठने सम्बधी सीट प्लान की एक प्रति मुख्य प्रवेश द्वार पर तथा एक प्रति सूचना पट पर लगाना सुनिश्चित करेगें ताकि परीक्षार्थियों को अपने बैठने का स्थान खोजने में परेशानी नहीं हो। परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, वीक्षक के पास मोबाईल फोन नहीं रहेगा। उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी भी मोबाईल लेकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा के दिन सुबह से परीक्षा की समाप्ति तक 06252- 242418 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर