मौलाना अबुल कलाम आजाद दिवस पर अल्पसंख्यक छात्रावासों में स्पीच और क्विज कंपटीशन आयोजित
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
कटिहार, 11 नवम्बर (हि.स.)। जिले के अल्पसंख्यक बालक छात्रावास शरीफगंज और अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास कटिहार में मौलाना अबुल कलाम आजाद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्पीच कंपटीशन और क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देश पर आयोजित किया गया था।
मौलाना अबुल कलाम आजाद दिवस हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है, जो स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता, पहले शिक्षा मंत्री, और विद्वान मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिवस उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महान योगदान और समाज के प्रति उनके अद्वितीय दृष्टिकोण को सम्मान देने का एक अवसर है।
जिले के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक अनीश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को छात्रावास में अनुशासन बनाए रखने की सलाह भी दी। कार्यक्रम की सफलता में दोनों अल्पसंख्यक छात्रावास के अधीक्षक, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह