महापौर ने देखी सफाई व्यवस्था, गदंगी देखकर एसआई काे किया एपीओ

जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन लगातार फिल्ड निरीक्षण कर रहे है। गुरुवार को हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने निगम के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सिंधी कैंप पोलो विक्ट्री क्षेत्र में सड़क पर गंदगी देख नाराज हो गई, इस पर महापौर के निर्देश पर वार्ड 63 के एसआई राजेश आनौरिया को एपीओ कर दिया। साथ ही सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले थड़ी ठेले वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, सतर्कता शाखा के अधिकारी, पार्षद अमर गुर्जर भी मौजूद रहे।

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि सिंधी कैंप पर सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण की वजह से जाम रहता है। ऐसे में मौके पर ही दुकानदारों को फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाइश भी की, साथ ही सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े थड़ी ठेलो को हटवाने के लिए सतर्कता शाखा को निर्देश दिए। इस दौरान सड़क पर गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों के खिलाफ मौके पर ही चालान करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा नाहरगढ़ रोड, बाबा हरिश्चंद्र मार्ग, किशनपोल बाजार, शोखियों के रास्ते, झालानियों के रास्ते में व्यापारियों से दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने और गंदगी नहीं करने के लिए समझाइश की। महापौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 जल्द शुरू होने वाला है। जयपुर को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए आमजन को भी निगम के साथ सहयोग करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर