महापौर ने तीन नलकूपों के निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/1679091c5a880faf6fb5e6087eb1b2dc_2047590617.jpg)
प्रयागराज, 09 फरवरी (हि.स.)। जल निगम नगरीय प्रयागराज द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से सामान्य क्षमता रीबोर नलकूप निर्माण करवाया जाना है। जिसके अंतर्गत तीन नलकूपों के निर्माण कार्य का लोकार्पण महापौर ने आज किया।
रविवार को शंकरगढ़ कोठी में महापौर गणेश केसरवानी ने नलकूप के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही हटिया पुलिस चौकी में मिनी रिबोर नलकूप के निर्माण कार्य का लोकार्पण महापौर ने किया। वहीं, महाकुम्भ मेला के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से महाबीरन गली में मिनी नया नलकूप लगाया जाना है, जिसके अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण भी महापौर ने किया।
इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष राजू पाठक, प्रमोद जायसवाल, गिरिजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, महाप्रबंधक जलकल विभाग कुमार गौरव, मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, अजय अग्रहरि, मनोज मिश्रा, शिव मोहन गुप्ता, विष्णु त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता जलकर उमेश प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र