सोनीपत में पेयजल संकट पर सख्त हुए मेयर, बूस्टिंग स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

-अधिकारियों
को लगाई फटकार दोबारा शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। शहर की तारा नगर, भगतपुरा, चार मरला, आठ मरला समेत कई कालोनियों
में पिछले दो दिनों से जारी पेयजल संकट को लेकर नगर निगम मेयर राजीव जैन ने सख्ती दिखाते
हुए गुरुवार को अचानक पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण
किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने
चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता अमित ने बताया कि बूस्टिंग स्टेशन
के इलेक्ट्रिक पैनल में फॉल्ट आ जाने के कारण 220 हॉर्सपावर की मोटर बंद हो गई थी,
जिससे जलापूर्ति बाधित हुई। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दो घंटे के भीतर फॉल्ट
ठीक कर जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। मेयर ने जब वैकल्पिक रूप से दो 125 हॉर्सपावर की
मोटरों को चलाने की बात कही, तो अभियंता ने जानकारी दी कि वे मोटरें भी उसी खराब पैनल
से जुड़ी हैं। इस पर मेयर ने निर्देश दिए कि भविष्य में आपात स्थिति से बचने के लिए
मोटरों के कनेक्शन अलग-अलग पैनल से किए जाएं।
इसके अलावा, दो दिन पहले जाजल में बिजली लाइन खराब होने से
7 घंटे की जलापूर्ति बाधित रहने पर मेयर ने स्पष्टीकरण भी मांगा। अभियंता ने बताया
कि आंधी के कारण फॉल्ट आया था। मेयर ने जाजल रेनिवेल पर जनरेटर की उपलब्धता का हवाला
देते हुए ठेकेदार रामजीलाल से फोन पर बात की और निर्देश दिए कि भविष्य में बिजली फॉल्ट
की स्थिति में जनरेटर चालू किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मेयर राजीव जैन ने मुखी अस्पताल के पास
स्थित दोनों बूस्टिंग स्टेशनों की व्यवस्था भी जांची, जहां एक मोटर पिछले एक माह से
खराब पाई गई। उन्होंने गर्मी को देखते हुए मोटर तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए
और कहा कि गर्मियों में जलापूर्ति में कोई बाधा न आए, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए
जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना