नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। मेयर महेश कुमार और डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज ने साेमवार काे निगम अधिकारियों के साथ एमएलए-एलएडी फंड के तहत किए जा रहे कार्यों व परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक की। कार्यभार संभालने के बाद मेयर की अधिकारियों के साथ यह पहली बैठक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें और सभी कार्य पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ पूरे करें।
बैठक में मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी 12 जोन में एमएलए फंड द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों व परियोजनाओं को दिसंबर 2024 के पहले हफ़्ते तक पूरा किया जाए। सभी कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो और स्टेटस रिपोर्ट आज ही दी जाए। समीक्षा बैठक में निगम के 12 जोन में एमएलए फंड से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया है। विभिन्न मुख्य कार्य जैसे की सड़कों व गलियों का निर्माण व मरम्मत, नालों को ढकना, स्ट्रीट लाइट,पार्कों की बाउंड्री वॉल आदि कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
मेयर को निगम अधिकारियों ने अपने जोन के कार्यों की विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पूरे किए गए कार्य और लंबित परियोजनाओं के बारे में बताया। मेयर ने शेष परियोजनाओं के लिए वर्क ऑर्डर जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी ना हो और दिसंबर महीने से पहले ही सभी रुके हुए कार्य शुरू हो जाए।
डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज ने कहा कि निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के लोगों को को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली शहर को स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त बनाना आप सरकार की पहली प्राथमिकता है। बैठक में इंजीनियर इन चीफ़ और इंजीनियरिंग विभाग( जोन) के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी