
सोनीपत, 12 जुलाई (हि.स.)। मेयर राजीव जैन ने शनिवार को नगर की सफाई व्यवस्था
को सशक्त बनाने के लिए झंडी दिखाकर सड़क सफाई मशीन की शुरुआत की। यह मशीन वायु गुणवत्ता
प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा नगर निगम को उपलब्ध कराई गई है, जिसकी लागत 70 लाख
रुपये है।
मेयर जैन ने बताया कि इससे पूर्व आयोग ने 16 लाख रुपये की
लागत से धूल दबाने के लिए दो ट्रैक्टर टैंकर भी उपलब्ध करवाए थे।
विशेषकर सर्दियों
के मौसम में वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए एंटी स्मोक गन भी जल्द दी
जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो रोड स्वीपिंग मशीनें कार्यरत हैं जो कि मुख्य
सड़कों के किनारे से धूल व गंदगी हटाती हैं। नगर में स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने
के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है और इसके लिए जन सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
राजीव जैन ने जानकी दास स्कूल से प्रेम नगर टिल्ला और कालूपुर
गांव तक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ सोनीपत अभियान के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान की अगुवाई
की। इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र मदान, मोनिका नागर, नक़ीन मेहरा, जोगेंद्र, वेद कालूपुर,
शैलेंद्र तोमर, सुरजीत दहिया, विकास तिवारी, अनिल ग्रोवर, कृष्ण कुमार, राजेश वर्मा,
सूरत जोगी व भोलू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना