युवक की गला रेतकर हत्या, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। मयूर विहार इलाके में झगड़े में आरोपितों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित

मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में

सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान महेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में हत्याका का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।आरोपितों की पहचान राकेश उर्फ ​​गुड्डू, जितेन्द्र और राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात पुलिस काे सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी इलाके मेंदाे पक्षाें में झगड़ा हुआ है। समाचार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया एक युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने घायल कोतुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास लगेसीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपितों की पहचान कर एक एक कर तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपितोंने रंजिश में युवक की हत्या की है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर