शराब की दुकान आवंटन के लिए आबकारी विभाग को पहले दिन मिले 903 आवेदन

— 27 फरवरी तक आनलाइन पोर्टल पर होंगे शराब की दुकानों के लिए आवेदन व पंजीकरण

लखनऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माॅडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों के लिए 06 मार्च को ई—लाटरी खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अनुज्ञापियों को वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। 17 फरवरी को अपराह्न चार बजे तक कुल 903 आवेदन किये गए हैं तथा 4.49 करोड़ रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्राप्त हुए हैं।

आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि लाटरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन है। आवेदक के लिए समस्त अभिलेख एवं प्रोसेसिंग फीस आनलाइन ही जमा किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है, जो अन्य किसी कारण से अनर्ह नहीं है, वो आवेदन कर सकता है। शराब की दुकानों के लिए पंजीकरण 14 फरवरी 2025 से शुरू हो चुका है। 17 फरवरी से पंजीकरण के साथ ही आवेदन होना आरम्भ हुआ। वहीं दोनों ही पंजीकरण तथा आवेदन आगामी दिनांक 27 फरवरी को शाम पांच बजे तक आनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पर होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर